रायपुर@ विधानसभा में गलत जानकारी दिए जाने परवन विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारियों पर गिरी गाज

Share

रायपुर,22 मार्च 2025(ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान माननीया विधानसभा सदस्य श्रीमती शेषराज हरवंश द्वारा इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित श्री कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के कार्य संचालन के संबंध में विभाग द्वारा सदन में गलत जानकारी प्रस्तुत करने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मंत्री केदार कश्यप ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को जांच करने के लिए निर्देशित किया कि रायपुर वनमंडल के रायपुर परिक्षेत्र के द्वारा प्रस्तुत गलत जानकारी की जांच करें। साथ ही इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित श्री कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के संबंध में विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए हैं।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply