बैकुण्ठपुर@दो अलग अलग मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने दो अंतरर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

बैकुण्ठपुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। दो अलग अलग मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों से तस्करी में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल सहित 13 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब जप्त किया जिसकी कीमत 84 हजार, इंडिगो सीएस कार कीमती 6 लाख, एक मोटर साइकिल कीमती 50 हजार कुल जुमला कीमती 7 लाख 34 हजार रुपए आका गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, कबाड़ पर कार्रवाई करने लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था इसी तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ टीम को सूचना मिली कुछ व्यक्ति राजनगर झागराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ होते हुए शराब लेकर जाने वाले हैं उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के निर्देशन में दो अलग-अलग पार्टियां मुखबिर के बताएं स्थान पर रवाना की गई। मुखबिर के बताए अनुसार टाटा इंडिगो क्रमांक सीजी 16 सीएफ 3280 जो राजनगर के रास्ते झगराखांड होते हुए मनेंद्रगढ़ आ रही थी उपरोक्त कार को विवेकानंद कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया । कार चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार जायसवाल पिता नारायण प्रसाद जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ईट भट्टा दफाई झागराखांड बताया। कार को चेक करने पर कार के अंदर से 12 पेटी गोवा व्हिस्की शराब मिली प्रत्येक पेटी में 50 नग प्रत्येक में 180द्वद्य कुल 600 सीसी में लगभग 108 लीटर गोवा शराब कीमती 78 हजार होना पाया गया, आरोपी को अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया, ठीक इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन में पकड़ा गया, उसके कब्जे से एक पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिली पेटी में कुल 50 नग गोवा व्हिस्की शराब प्रत्येक में 180 एमएल कीमती 6 हजार मिली पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेश मिश्रा पिता राम गोविंद मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी से सेक्टर बिजुरी स्थाई पता ग्राम बरोदा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का बताया आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह सहायक उप निरीक्षक आर एन गुप्ता, बीके सिंह, हीरालाल कुजुर, प्रधान आरक्षक अमर सिंह अंजाम आरक्षक इश्तियाक खान, जितेन ठाकुर, प्रमोद यादव, विनीत सोनी, शंभू यादव राकेश शर्मा, पुरुषोत्तम की भूमिका सराहनीय रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply