अंबिकापुर@बलरामपुर पुलिस पर कथित आरोपियों के साथ प्रताडऩा का आरोप

Share

अंबिकापुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नंगे पांव सत्याग्रह के संयोजक राजेश सिंह सिसोदिया ने आज बलरामपुर पुलिस द्वारा चलगली लूटपाट कांड में की गई गिरफ्तारियों को संदेहास्पद बताते हुए पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं।
ढोढाकेसरा निवासी प्रवीण खेस को वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान द्वारा 24 जनवरी की सुबह चार बजे उसके घर से उठाया गया था। यदि खेस लूटपाट में शामिल थे, तो गिरफ्तारी दर्शाने में इतनी देर क्यों की गई।
सिसोदिया ने बलरामपुर पुलिस पर कथित आरोपियों के साथ चार दिनी बर्बरता और हिरासतीय प्रताडऩा का आरोप लगाया है। प्रवीण खेस को बलरामपुर पुलिस द्वारा उनके घर से उठाए जाने की सूचना पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव को नंगे पांव सत्याग्रह द्वारा कल ही दे दी गई है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ नरेंद्र मोटवानी पर महिला ने कराई एफ आई आर,जमीन में जबरन कब्जा करने की कोशिश?

Share महिला को बिना जानकरी सीमांकन,महिला का फर्जी दस्तख्त करके सीमांकन कराया गया।इसके पहले भी …

Leave a Reply