कोरिया@छत्तीसगढ़ प्रदेश चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी का हुआ चयन अजय बने प्रदेश उपाध्यक्ष तो शैलेंद्र बने प्रदेश मंत्री

Share

कोरिया 19 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए अजय गुप्ता और प्रदेश मंत्री पद के लिए शैलेन्द्र शर्मा का निर्विरोध सर्वसम्मति से चयन किया गया है। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयन से कोरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों, व्यापारियों और इष्टमित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कोरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व्यापारिक समुदाय ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में व्यापारिक हितों को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के व्यापार को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर व्यापार जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्री अजय गुप्ता और श्री शैलेन्द्र शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे व्यापारिक समुदाय की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply