अंबिकापुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के अंबिकापुर से सटे ग्राम पंचायत डिगमा के ग्रामीणों द्वारा सन 1984 से स्थित श्री श्री काली माता मंदिर परिसर नेहरू नगर में, सरगुजा संभाग के सबसे बड़े विशालकाय 101 फीट स्तंभ में विशाल भगवा ध्वजारोहण होने जा रहा है ,जिसको लेकर बीते दिन मंदिर समिति के कार्यकर्ता व ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में भारत माता आरती व भंडारे के साथ पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया द्य समिति के सदस्य प्रदीप मंडल द्वारा बताया गया कि, यह विशालकाय भगवा ध्वज समस्त सनातन समाज को एकजुट करने के प्रतीक के रूप में लगाया जा रहा है। समिति के सदस्य त्रिशाल बोस द्वारा बताया गया की, यह गगन चुम्मी धर्म ध्वजा समाज के हर व्यक्ति के सहयोग से स्थापित किया जाएगा द्य पोस्टर विमोचन में उपस्थित ग्राम पंचायत डिगमा के उपसरपंच श्री सुभाजित मंडल द्वारा बताया गया कि, समिति व ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है, जो गांव की धर्म के प्रति एकजुटता को दर्शाता है द्य समिति के वरिष्ठ सदस्य छोटू मंडल द्वारा बताया गया कि, यह विशालकाय भगवा ध्वज का अनावरण आने वाले हिंदू नव वर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के दिन कोविड-19 स्थिति को देखते हुए किया जाएगा द्य कार्यक्रम को संचालित करने में छत्रपति शिवाजी महाराज सनातन उन्नयन संस्था का योगदान सराहनीय है द्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद राय, नीतो मंडल, आरती मंडल, संगीता मंडल ,कदम घरामी, विमल मंडल, आकाश विश्वास, मुरारी मंडल, अभिषेक मंडल, करण विश्वास, छोटू विश्वास, खीतीश मंडल ,विशाल राय, आकाश तिवारी, रोहन मंडल, अविनाश मंडल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …