सीतापुर,@लूट के नियत से व्यवसायी के घर में घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश

Share


सीतापुर,18 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी राइस मिल व ईंट व्यवसायी के मकान में 17 मार्च की रात कट्टे से लैस 4 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने बाहर का गेट खोलकर भीतर प्रवेश किया और चौकीदार को कजे में ले लिया। कट्टे की नोंक पर उसे धमकी देकर दरवाजा खुलवाने कहा गया। इस बीच व्यवसायी व उसके परिवार की सूझबूझ से लूट की बड़ी घटना टल गई। अंत में नकाबपोशों को बैरंग लौटना पड़ा। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल की राइस मिल संचालक हंै। उनका ईंट-भट्ठे का भी कारोबार है। 17 मार्च की रात वे अपने परिवार के साथ घर में थे। रात करीब सवा 9 बजे मेन गेट खोलकर कट्टे से लैस 4 नकाबपोश उनके मकान में दाखिल हुए। मकान में घुसते ही उन्होंने गेट के भीतर रहे चौकीदार को अपने कजे में ले लिया। इसके बाद कट्टे की नोंक पर उससे घर का दरवाजा खुलवाने कहा। कुछ देर तक नकाबपोश उसे धमकी देते रहे। इधर व्यवसायी व उसके परिवार के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा नहीं खुलने पर वे चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। व्यवसायी के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। लूट की नीयत से घर में घुसे नकाबपोशों द्वारा चौकीदार को कजे में लेने व धमकी देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नकाबपोशों के चले जाने के बाद व्यवसायी ने मामले की सूचना सीतापुर थाने में दी। व्यवसायी की रिपोर्ट पर सीतापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। हुलिए के आधार पर पुलिस अज्ञात नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि फरवरी माह में सीतापुर निवासी एक व्यवसायी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply