बैकुण्ठपुर@सरपंच फरार उप सरपंच किया ध्वजारोहण

Share

मामला बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच से जुड़ा हुआ

बैकुण्ठपुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच की जगह देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच ने ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा फहराया, ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच पर पुलिस थाना पटना में गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध है और जिसमें माननीय न्यायालय से भी सरपंच की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और पुलिस सरपंच की तलाश गिरफ्तारी के लिए कर रही है और इसलिए ग्राम पंचायत खांडा का सरपंच फरार है और उसकी अनुपस्थिति में उपसरपंच को ध्वजारोहण करना पड़ा। बता दें कि ग्राम आनी के एक युवक के साथ ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच सहित कुछ युवकों ने कुछ समय पूर्व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसकी प्राथमिकी ग्राम आनी के युवक ने पुलिस थाना पटना में दर्ज कराई थी और जिसमे ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच सहित कुछ युवकों पर गंभीर धाराओं जिसमें जान से मारने का प्रयास करने सहित की कानूनी धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मामलें में पुलिस के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सरपंच खांडा द्वारा माननीय न्यायालय से जमानत लेने का भी प्रयास किया गया था और जो माननीय न्यायालय से खारिज हो चुका है और फिहलाल सरपंच जमानत लेने के प्रयास में ही प्रयासरत भी है। ग्राम पंचायत खांडा सरपंच द्वारा मारपीट मामले में जिस युवक पर सरपंच सहित कुछ सहयोगी साथियों ने ग्राम आनी के युवक पर जानलेवा हमला किया था मामले में ग्राम आनी के उक्त युवक जिसके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसने अभी हाल में भी पुलिस अधीक्षक को पुन: आवेदन देकर सरपंच की गिरफ्तारी की मांग की गई थी और यह बात भी पुलिस अधीक्षक को बताई गई थी कि सरपंच द्वारा उसे धमकाया जा रहा है और दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की बात की जा रही है और प्राथमिकी वापस नहीं लेने की स्थिति में जान से मारने की भी धमकी युवक को दी जा रही है यह भी युवक द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर बताया गया था और यह मांग की गई थी कि चूंकि सरपंच की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है ऐसे में उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए जिससे वह सुरक्षित महसूस कर सके और सरपंच की धमकियों से भी साथ ही जान के खतरे से बच सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply