सूरजपुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले में खेलों इंडिया का फुटबॉल प्रशिक्षक केंद्र फुटबॉल टेऊनिंग सेंटर हर्रा टिकरा खेल एवं युवा कल्याण सूरजपुर प्रारंभ किया जा रहा है। योजना गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए 01 प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता- फुटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी या सिनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल में प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षक कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 18 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला सूरजपुर में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षक के चयन पश्चात भारत सरकार के खेलों इंडिया योजना के पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलध करायी जाने वाली राशि के प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25,000 का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा।
चयनित प्रशिक्षक को राज्य शासन के किसी भी मद से वेतन भुगतान नही होगा और ना ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। उक्त प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक/खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। अभ्यर्थी 17 मार्च तक अपना आवेदन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर में जमा कर सकते है। आवेदन फार्म उक्त कार्यालय अथवा जिले के वेबसाईट ह्यह्वह्म्ड्डद्भश्चह्वह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते है।
