अंबिकापुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। अज्ञात बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिनेश उइके पिता रामेश्वर उइके उम्र 20 वर्ष त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम शारदापुर का रहने वाला था। गुरुवार को पड़ोसी रोहीत के साथ बाइक से वाड्रफनगर गया था। वापस आने के दौरान प्रेमनगर चौक के पास अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दिनेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Check Also
एमसीबी,@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न
Share जिला अस्पताल चिरमिरी के जेडीएस की बैठक के प्रमुख एजेंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र …