अंबिकापुर@होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान संपन्न

Share


अंबिकापुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। 10 मार्च 2025 को होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेजअम्बिकापुर के अर्थशास्त्र विभाग तथा सेन्ट थॉमस महाविद्यालय भिलाई छाीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान व एमओयू के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सि.शांता जोसेफ के निर्देशन व संरक्षण में अतिथि व्याख्यान ऑनलाइन मोड पर सम्पन्न किया गया। इसका विषय इंडियन नॉलेज सिस्टम एड इंडियन इकोनॉमी रखा गया तथा इस कार्यक्रम की संयोजक डॉकल्पना गुहा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र रही।सेन्ट थॉमस महाविद्यालय भिलाई छाीसगढ़ से फॉदर डॉ आरएस वर्गीज व डॉएमजी रॉयमन के संरक्षण में कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस एक दिवसीय व्याख्यान के विषय विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र कुमार ब्रम्हे प्रोफेसरअर्थशास्त्रविभाग पं.रविशंकरशुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर छाीसगढ़ से रहे । इस कार्यक्रम में स्वागत उपरान्त विषय विशेषज्ञ का विस्तार से परिचय डॉ नीना गुप्ता द्वारा दिया गया। डॉ रविन्द्र द्बारा पीपीटी के माध्यम से विषय को विस्तार से बताते हुए बड़े सहज, सरल व रोचक तरीके से उदाहरण सहित वर्णित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉकल्पना गुहा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉअपर्णा घोष द्वारा गया। कार्यक्रम में सोनी वर्मा, आलोक चक्रवर्ती व इंदुमती ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर डॉ सि.मंजू टोप्पो सहित दोनों महाविद्यालय के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में मौजूद रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply