अंबिकापुर, 09 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अमेरा खदान लखनपुर में खड़े 6 ट्रकों से 13 दिसंबर 2024 की रात को 580 लीटर डीजल चोरी कर ली गई थी। लखनपुर पुलिस ने मामले में फरार चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को बिलासपुर निवासी पंकज गांधी का 6 ट्रक कोयला लोड करने लखनपुर अमेरा खदान आया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने सभी ट्रक से कुल 580 लीटर डीजल चोरी कर ली थी। ट्रक चालक सजाद अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लेज भेज दी थी। वहीं चार अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नन्द कुमार यादव उर्फ झण्डू पिता अमेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष , तरूण कुमार उर्फ निक्कू, पिता रामाशंकर उम्र 21 वर्ष, अजीत कुमार उर्फ भज्जू पिता जगतराम उम्र 20 वर्ष व तुलेश्वर उर्फ गोई पिता मनबोध राम उम्र 20 वर्ष शामिल है। ये सभी निवासी पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
