अंबिकापुर,08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के ग्राम कुर्लूडीह निवासी एक व्यक्ति होली में खपाने के लिए मध्य प्रदेश का लेवल लगा हुआ 5 पेटी अंगे्रजी शराब अपने घर में रखा था। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने शनिवार को कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी के कजे से कुल 45 लीटर अवैध अग्रेजी शराब जत किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं एक अन्य मामले में टीम ने 4 लीटर शराब जत किया है।
जानकारी के अनुसार होली त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इस पर नियंत्रण के लिए उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश संभागीय उडऩदस्ता टीम को दिए थे। इसी क्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचला मिली की बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्लूडीह निवासी शिवकुमार सरूता होली त्योहार के दौरान बिक्री के लिए काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब अपने घर में रखा है। मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ शिवकुमार सरूता के घर की छापेमारी कर मध्य प्रदेश राज्य की पांच पेटी कुल 45 लीटर गोवा व्हिस्की शराब बरामद की है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं टीम ने सनावल थाना क्षेत्र के ही ग्राम डुमरपान निवासी ईश्वर साहू के घर छापेमारी की तो उसके कजे से उार प्रदेश राज्य की इंपीरियल लू की 8 नग अद्धी बरामद किया है। टीम ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 36 के तहत कार्रवाई की है। दोनों कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडेय एवं रणविजय सिंह, नगर महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।
