अंबिकापुर,@सरगुजा में मानव तस्करी का बड़ा खेल…मैनपाट का एजेंट बना सौदागर…ग्रामीणों को बेचने का सनसनीखेज आरोप

Share


अंबिकापुर,05 मार्च 2025(घटती-घटना)। सरगुजा जिले में मानव तस्करी का गोरखधंधा जारी है। ताजा मामला मैनपाट का है,जहां एक स्थानीय एजेंट पर ग्रामीणों को तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में बेचने का गंभीर आरोप लगा है।
काम के नाम पर छलावा
मैनपाट निवासी एजेंट ने एक उरांव जनजाति के ग्रामीण को बेहतर रोजगार देने का लालच दिया और उसे बोर गाड़ी में काम दिलाने के बहाने तमिलनाडु भेज दिया। लेकिन हकीकत कुछ और थी—वहां उसे बंधुआ मजदूर बना दिया गया और अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
तस्करों के चंगुल से भागकर पहुंचा घर
शोषण और यातना सहने के बाद, पीडि़त ग्रामीण किसी तर तस्करों के चंगुल से निकलने में सफल रहा। लेकिन उसके लिए घर लौटना आसान नहीं था। कई दिनों तक पैदल चलने के बाद वह किसी तरह अपने गृह पहुंचा।
पुलिस कर रही जांच,
कड़ी कार्रवाई की तैयारी

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस सक्रिय हो गई। पीडि़त ग्रामीण को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
सीताप कथन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और कितने अन्य ग्रामीण इस तस्करी के शिकार हो चुके है.
मानव तस्करी पर रोकथाम की जरूरत
यह घटना मानव तस्करी के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है, जहां भोले-भाले ग्रामीणों को काम दिलाने के नाम पर धोखा दिया जाता है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस को इस तरह के अपराधों पर सख्त नजर रखने और कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृçा न हो।


Share

Check Also

रायपुर@छत्तीसगढ़ के प्रमोटी आईएएस अफसरों को बैच अलॉट

Share रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)।राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों …

Leave a Reply