क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर 1 लाख 22 हजार 569 रुपए की ऑनलाइन ठगी

Share

अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक युवक से 1 लाख 22 हजार 569 रुपए ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडç¸त युवक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार आशीष कुमार सोनी शहर के मायापुर का रहने वाला है। वह 15 दिन पूर्व एसबीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। 19 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और एसबीआई का अधिकारी बताया। अज्ञात व्यक्ति ने आशीष को कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट नहीं है। उसे एक्टिवेट करना होगा। एक्टिवेट करने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने आशीष सोनी से क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछ लिया। इसके बाद इसके खाते से 5 बार में 1 लाख 22 हजार 569 रुपए ऑनलाइन कट गया। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply