चंदौली,@ दो टुकड़ों में बंटी नंदन-कानन एक्सप्रेस

Share

इंजन सहित छह कोच 200 मीटर आगे पहुंचे,
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
चंदौली,04 मार्च 2025 (ए)।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सोमवार रात लगभग 9ः30 बजे आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही 12876 नंदन -कानन एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस4 बोगी की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन के कोच अलग-अलग हो गए। इंजन सहित छह कोच 200 मीटर आगे पहुंच गए और बाकी पीछे ही रह गए। इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वे घबराए हुए थे और समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है। ट्रेन के अंदर यात्री असमंजस की स्थिति में थे, लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनाने के नियमों में किया बदलाव

Share नई दिल्ली,04 मार्च 2025 (ए)। पासपोर्ट को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर माना …

Leave a Reply