- 2024 में भारत सरकार ने घोषित किया है
- लाइनमैनों के लिए स्मरणीय दिवस
- सम्मानित किए गए अनेक लाइनमैन
अंबिकापुर,04 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंबिकापुर द्वारा राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस श्रम कल्याण भवन गांधीनगर में सैकड़ों लाइनमैन कर्मचारियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अंबिकापुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री टी के मेश्राम बतौर मुख्य अतिथि, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आवेदन कुजूर अध्यक्ष एवं खास पहुना के रूप में अधीक्षण अभियंता श्री आर के मिश्रा एवं एस के सिंह उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2024 में यह घोषणा की है कि प्रतिवर्ष 4 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाया जाएगा। इस क्रम में आज 4 मार्च को अंबिकापुर में आयोजित इस समारोह में उच्च अधिकारियों ने विद्युतीय कार्य में लाईनमैनों के महत्व, योगदान और सेवा कार्य के लिए सभा में उपस्थित सभी लाईनमैनों को पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया।
मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए लाइनमैनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने लाइन कर्मचारियों को विभाग की रीढ़ बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री आवेदन कुजूर ने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के तरीके और उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि सुरक्षा उपकरण सफल विद्युतीय कार्य सहित परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता करते हैं।
विशिष्ट अतिथि आर के मिश्रा ने सरगुजा संभाग की विद्युत व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिए मैदानी कर्मचारियों की सराहना की और आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लाइनमैनों के योगदान के बिना कंपनी की पहचान अधूरी है।
विशिष्ट अतिथि एस के सिंह ने विद्युत लाईन नेटवर्क की पहचान और हॉटलाइन पर काम करने के गुर सिखाये और कहा कि सचेत और सजग रहकर कार्य करने से ही विद्युत दुर्घटना से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में विभिन्न वितरण केंद्र एवं उपसंभाग से सैकड़ो लाइनमैन उपस्थित रहे। इनमें मोहम्मद हनीफ, अभिषेक बोहिदार, मेघनाथ, शोभित राम, अरुण द्विवेदी, ठाकुरदास, राधेश्याम, चंद्र कुमार, सूरज सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, मनीराम तांबे, भुवनेश्वर कश्यप, गणेश चौहान, शिवकुमार चंद्राकर, ईश्वर प्रसाद आदि वरिष्ठ लाइनमैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता एस पी कुमार और ओ एंड एम के कार्यपालन अभियंता आर नागवंशी के मार्गदर्शन में हुआ। सभा का संचालन ग्रामीण उपसंभाग के सहायक अभियंता आर के जायसवाल ने किया। सहयोगी के रूप में सहायक अभियंतागण लोकेश नामदेव, लोकेश देवांगन,अभिनेश बंजारे, आर आर पांडेय, बी के टोप्पो तथा सहित कनिष्ठ अभियंतागण आरपी राजवाड़े, रघुबंश साहू, विराजमान एक्का, सुनील राम आदि की प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर पर तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक यतींद्र गुप्ता ने स्वरचित गीत “बिजली के सिपाही : लाइनमैन” गीत गाकर मन मोह लिया। उनका यह गीत लाईनमैनो की दशा, उनके योगदान और कार्यशैली पर आधारित है।
विद्युत कम्पनी प्रबंधन ने आज इस अवसर पर सभी फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दिया है। अंत में सभी कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री और मानकों का उपयोग करते हुए सजगता और जिम्मेदारी के कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई।