अंबिकापुर,@उद्योग विभाग की भूमि निगम के कर्मचारी कर रहे थे अतिक्रमण

Share


अंबिकापुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। उद्योग विभाग की भूमि पर नगर निगम के दो कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। सूचना पर उद्योग विभाग व नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। औद्योगिक क्षेत्र गंगापुर खुर्द स्थित खसरा नंबर 295/1 में उद्योग विभाग की भूमि है। नगर निगम के नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी नौरतन गुप्ता पिता राजकिशेर एवं रमाशंकर रवी द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा था। उद्योग विभाग के चौकीदार ने इसकी जानकारी विभाग को दी थी। सूचना पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक साथ ही राजस्व विभाग से हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक एवं निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। इस दौरान टीम द्वारा दोनों अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई और निर्माण सामग्री को जत किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply