- रात्रिकालीन पीसीबी ट्रॉफी 2025 अंतर्रग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में चंदन नगर 4-0 से हरिहरपुर के सामने जीत, 26 मार्च से चल रही प्रतियोगिता में 25 टीम में 360 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया
अंबिकापुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। हरिहरपुर और चंदन नगर के बीच शनिवार को खले गए पीसीबी ट्रॉफी रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चंदन नगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की।
चंदन नगर की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अद्भुत टीम वर्क और रणनीतिक खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं हरिहरपुर की टीम ने चंदन नगर के कुशल क्षेत्र रक्षण के आगे घुटने टेक दिए और अंत तक एक गोल भी नहीं दाग सके। चंदन नगर की ओर से आईबरन सिंह मरकाम, नीलेश मरकाम, बलजीत कमरो और कृष्णा जगत ने एक-एक गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत- पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा पीसीबी ट्रॉफी उपविजेता टीम हरिहरपुर को 21000 का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता पीसीबी कप प्रदान किया गया। अंत में पीसीबी ट्रॉफी की विजेता टीम,चंदन नगर को 31000 का नगद पुरस्कार तथा पीसीबी विजेता कप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए निम्न खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें मैन ऑफ द मैच: राजेंद्र कुमार मरकाम (चंदन नगर) बेस्ट गोलकीपर अजीत सिंह पोर्ते (साल्ही) बेस्ट डिफेंडर: नागेश मरकाम (चंदन नगर) बेस्ट स्कोरर: योगेंद्र सिंह उईके (चंदन नगर) – 4 गोल मैन ऑफ द सीरीज: राजेंद्र कुमार मरकाम (चंदन नगर)।