अंबिकापुर@चोरी की दो नाग बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,02 मार्च 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने दो नाग चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा कृष्णानगर थाना मानिकपुर का रहने वाला है। 2 जनवरी की शाम को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीसी 2084 घर के बाहर खड़ा किया था। दूसरे दिन सुबह तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। अनिल ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी गौरव श्रीवास्तव पिता संतोष श्रीवास्तव उम्र 23 साल निवासी नमनाकला पानी टंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी की दो बाइक जत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब 10 प्रतिशत तक होगी सस्ती

Share रायपुर,03 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय …

Leave a Reply