- युवाओं को मिल सकती है नौकरी
- बजट में क्या होगा खास
रायपुर,02 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार 3 मार्च यानी आज अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। यह राज्य का 24वां बजट होगा, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। इस बार बजट का आकार करीब 1 लोखा 60 हजार करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो पिछले साल के 1,47,000 करोड़ की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।
इसी कड़ी में खेल व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित बनाना है। इस बार का बजट जनकल्याणकारी बजट होगा, सर्वांगिंग विकास वाला बजट होगा। उन्होंने राज्य में खिलाडि़यों को बढ़ावा देने और राजस्व को लेकर भी चर्चा की।
बजट में इन पांच क्षेत्रों को मिल सकती है बड़ी सौगात
ा.इस बार के बजट में सरकार महतारी वंदन योजना के लिए राशि बढ़ा सकती है।
ा नृत्य गोपाल कश्यप के अनुसार, छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं को फोकस कर रही है। बजट में रोजगार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं, शिक्षक भर्ती को फिर से शुरू करने की घोषणा हो सकती है।
ा इस बजट में प्रदेश के सरकार बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा की भी घोषणा कर सकती है।
ा. राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। धार्मिक और प्राकृतिक दोनों तरह से राज्य संपन्न है। ऐसे में सरकार पर्यटन पर फोकस कर सकती है। सीएम साय का भी फोकस बस्तर इलाके में हैं।
ा. इस बजट में किसानों को लेकर कई योजनाओं को शुरू करने की संभावना है जिससे किसानों के लिए खेती लाभ का सौदा बन सके। इसके साथ-साथ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी फोकस कर सकती है। इसके लिए किसी योजना की घोषणा हो सकती है।
खिलाडि़यों को दी जाएगी नौकरी
मीडिया से बातचीत के दौरान वर्मा ने कहा कि बजट में प्रदेशवासियों को राजस्व और खेल में भी कई सारे लाभ मिलेंगे। खिलाडि़यों को नौकरी दी जाएगी। इसके तहत एक रिपोर्ट तैरार हो रही है। इसी रिपोर्ट को आगे बढ़ाया जाएगा और फिर उत्कृष्ट खिलाडि़यों को नौकरी मिलेगी। साथ ही युवा महोत्सव भी मनाएंगे, जिसके तहत उत्कृष्ट खिलाडि़यों का सम्मान करेंगे।
आदिवासी वर्गों के लिए बजट में हो सकता है प्रावधान
मुख्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा पंचायत और नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं की ज्यादा घोषणा कर सकते हैं। निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जनता ने प्रचंड जीत दिलाई है। इसलिए अब सरकार पर दबाव भी है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ज्यादा-ज्यादा से योजनाएं और घोषणाएं की जानी हैं। इसके अलावा आदिवासी वर्गों के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के लोगों को विकास की उम्मीदें
छत्तीसगढ़ के लोगों को इस बजट से नई नौकरियों, किसानों के लिए आर्थिक राहत, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण योजनाएं और इंफ्रास्ट्रख्र विकास की उम्मीदें है। देखना होगा कि सरकार जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।