सूरजपुर@ईडी के कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

Share


सूरजपुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शनिवार को जिला कांग्रेस के द्वारा सरकार के विरोध में पुतला दहन किया गया। कांग्रेस का आरोप है किन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिन्दुवार जानकारी उपलध कराने के बाद भी प्रदेश महामंत्री को जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कांग्रेस के लोगो को परेशान करने का काम किया जा रहा है इसके विरोध में
भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में लॉक कांग्रेस कार्यालय से अग्रसेन चौक तक पैदल मार्च करते हुए अग्रसेन चौक में पुतला दहन किया गया इस दौरान लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया,मनोज अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,गैबीनाथ साहू,विष्णु कसेरा,प्रदीप साहू,एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू,नीरज तायल,शरद सिंह, अविनाश यादव, सूरज अवस्थी, दीपक कर, मधु साहू, अजय सोनवानी, लक्ष्मण राजवाड़े, जमील सिद्धिकी, चंदा सिंह, विजय ठाकुर, शिवम साहू, यश साहू, मो. दानिश,दीप सोनवानी, अमन रवि, देवती राजवाड़े, बिंदिया राजवाड़े, मुन्नी बाई, आकाश ठाकुर, राजेश सोनवानी, जितेन्द्र सोनवानी, प्रिंस, राजपाल कसेरा, राकेश सोनवानी, आशीष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply