अम्बिकापुर@राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share


अम्बिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय मातृत्व शिशु अस्पताल परिसर में डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र) के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
जिले में कार्यरत आरबीएसके चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित 1 से 18 वर्ष के बच्चों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान क्लब फुट (पांवफिरा), जन्मजात विकृतियां, न्यूरोलॉजिकल विकार, हड्डी एवं मांसपेशी संबंधी दुर्बलता, मानसिक मंदता,दृष्टि दोष, श्रवण बाधितता, दंत रोग,संज्ञानात्मक विलंब, डाउन्स सिंड्रोम और अन्य विकारों से प्रभावित बच्चों का उपचार एवं फॉलो-अप किया गया। क्लब फुट से प्रभावित बच्चों का निःशुल्क प्लास्टर किया गया तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट द्वारा जूते भी प्रदान किए गए।
106 बच्चों का स्वास्थ्य
परीक्षण एवं उपचार
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 106 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डीईआईसी जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र, जो सरगुजा संभाग का एकमात्र ऐसा केंद्र है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत है। यह केंद्र 0-18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो जन्मजात शारीरिक एवं मानसिक विकृतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
आरबीएसके टीम द्वारा दूरस्थ गांवों में जाकर ऐसे बच्चों की पहचान की जाती है और उन्हें डीईआईसी केंद्र में उपचार हेतु लाया जाता है। इस केंद्र में फिजियोथेरेपिस्ट, मनोचिकित्सक, दंत सर्जन, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा समन्वित प्रयासों से बच्चों के भविष्य में होने वाली दिव्यांगता को कम करने का कार्य किया जाता है। इस शिविर के माध्यम से जिले के अनेक बच्चों को निःशुल्क उपचार और आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
विशेषज्ञों एवं अधिकारियों
का सहयोग रहा अहम
इस शिविर के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. एस. मार्को, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम के मार्गदर्शन में आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत, डीईआईसी प्रबंधक कमल नारायण सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप त्रिपाठी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिश पैंकरा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. सुमन कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा कौशल, डेंटल सर्जन डॉ. सुप्रिया टोप्पो, स्पेशल एजुकेटर नीरज कुमार साहू, सोशल वर्कर गीता चतुर्वेदी, लैब टेक्नीशियन सुलताना नुसरत, स्टाफ नर्स सपना चौधरी, ऑप्टोमेट्रिस्ट ज्ञानलता तिग्गा, एवं अटेंडर अजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
—00—


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब 10 प्रतिशत तक होगी सस्ती

Share रायपुर,03 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय …

Leave a Reply