सूरत@ सूरत के कपड़ा मार्केट में भीषण आग

Share

800 दुकानें कराई गई बंद,पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
24 घंटे में दूसरी बार लगी आग
सूरत,28 फरवरी 2025 (ए)।
गुजरात के सूरत शहर के शिवशक्ति कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी ज्यादा फैली है कि इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और आसपास की 800 दुकानें बंद कर दी गई हैं। फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाडि़यां आग बुझाने के लिए लगी हुई हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।
पुलिस ने इलाके को कराया खाली
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर न रहे और आग के प्रभाव से बच सके। आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस की बड़ी टीम यहां तैनात की गई है, ताकि किसी तरह का और नुकसान न हो। स्थानीय पुलिस अधिकारी, भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सभी बचाव टीमें मौके पर हैं और दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस भी तैनात है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ चार देश भूकंप से थर्राए

Share नेपाल-तिब्बत,भारत और पाकिस्तान हिले…नई दिल्ली,28 फरवरी 2025 (ए)। भारत समेत चार देशों में एक …

Leave a Reply