कोरिया,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरिया जिले का मध्य क्षेत्र क्रमांक 5 जहां से पूर्व विधायक की पुत्री भाजपा समर्थित प्रत्याशी थी जा मुकाबला पूर्व विधायक के प्रतिनिधि के पत्नी से था जहां जीत दर्ज करना काफी महत्वपूर्ण था इसे लेकर पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल के द्वारा पूरे क्षेत्र में काफी मेहनत की गई उसे मेहनत का परिणाम यह था कि प्रत्याशी को 1250 मतों से जीत दर्ज की, जिसे जीत दिलाने के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 भाजपा के समर्थित प्रत्याशी श्रीमती गीता राजवाड़े के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।
क्षेत्र में कुल पोलिंग बूथ 37 भाजपा संगठन के द्वारा 6 सेक्टर बनाया गया। संगठन के द्वारा कपिल जायसवाल को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 का समन्वयक बनाया गया। कपिल जायसवाल ने पूरे चुनाव में पूरी ताकत लगा कर समीकरण एवं रणनीति बनाकर काम किए। छेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चुनाव में काम किए विधायक भैयालाल राजवाड़े भी पार्टी के द्वारा इस क्षेत्र में जहां-जहां उनका कार्यक्रम बनाया अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार किए। कपिल जायसवाल ने सभी बूथ में पार्टी संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं को संगठित कर उनकी बैठक मीटिंग कर चुनाव प्रचार-प्रसार में लगाया। पार्टी संगठन के निर्देश पर कपिल जायसवाल ने रात दिन मेहनत कर गीता राजवाड़े के पक्ष में क्षेत्र में माहौल तैयार करने रणनीति बनाने से लेकर पार्टी के नाराज लोगों को भी मनाकर चुनाव प्रचार में लगाने का कार्य किए। कपिल जायसवाल का गीता राजवाड़े को चुनाव जिताने में काफी अहम भूमिका रही है।
