अंबिकापुर, 27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौली निवासी एक युवक मोबाइल देखते समय अचानक जमीन पर गिर गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार संजय यादव पिता जनेऊ राम उम्र 36 वर्ष धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौली का रहने वाला था। वह 26 फरवरी की शाम करीब 6 बजे घर के आंगन में बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी अचानक वह बेहोश हो गया और जमीन पर लुढक गया। परिजन ने देखा तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
