कोरिया@भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कोरिया में खिला 5 कमल…कांग्रेस के चारो खाने चित्त…जिलाध्यक्ष बनते ही सफलता मिल रही भाजपा को

Share


-रवि सिंह-
कोरिया,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में भाजपा को नया जिलाध्यक्ष मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार हुआ है,बीते नगरीय निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद पंचायत चुनाव में भी अधिकांश सीट भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है,सबसे बड़ा उलटफेर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में देखने को मिला इस सीट से जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांति तिवारी को 232 वोट से हार का सामना करना पड़ा है,यह सीट काफी हाई प्रोफाईल मानी जा रही थी, क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहु और बेटी ने भी चुनाव जीत लिया है तो वहीं भाजपा के जिला महामंत्री विनोद साहू को भी हार का मुंह देखना पड़ा कांग्रेसी नेता बिहारी राजवाड़े भी अपनी सीट नही बचा सके बैकुंठपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्वती सिंह ने भी जिला पंचायत सीट जीत ली है,प्राप्त परिणाम के अनुसार कोरिया जिले की 10 जिला पंचायत सीट में से 5 सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीवारों की जीत हुई है कांग्रेस को एकमात्र सीट पर जीत मिली तो वहीं गोंगपा को 2 सीट मिली है निर्दलीय के रूप में 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की 1 निर्दलीय भाजपा से बागी थे जबकि 1 निर्दलीय कांग्रेस से जुड़ी रही हैं जिन्हे कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखला दिया उनके खिलाफ प्रचार अभियान के दौरान भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लिखित शिकायत किया था। परिणाम के बाद कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाई है तो वहीं भाजपा में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

क्या कोरिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष सबसे असफल जिलाध्यक्ष?
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है यह सवाल इसलिए है क्योंकि सभी इस समय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को कोस रहे हैं ऐसा लग रहा है कि यह जिलाध्यक्ष कांग्रेस के लिए पनौती हो गए है, विधानसभा से पूर्व प्रदीप गुप्ता को कांग्रेस ने कोरिया जिले का जिलाध्यक्ष की कमान सौंप गई थी पर तब से लेकर अब तक 4 चुनाव हो चुके पर चारों चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, लोकसभा चुनाव में की बात की जाए तो 1000 मतों से ही अपने सांसद प्रत्याशी को लीड दिला पाए थे बाकी विधानसभा में हारे, नगरी निकाय चुनाव हारे और अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्लीन स्विप होते होते बचे, ऐसे मैं असफल जिलाध्यक्ष मानना कहीं से गलत नहीं होगा पार्टी के लिए पनौती कहना भी गलत नहीं होगा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष का कद बढ़ा तो वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को एक नई उपलब्धि अपने नाम हासिल कर लिया वह उपलब्धि है सबसे असफल जिलाध्यक्ष जिनके कार्यकाल में एक भी चुनाव कांग्रेस नहीं जीत पाई, विधानसभा लोकसभा नगरी निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सभी में कांग्रेस को करारी हार मिली, पर इसके बावजूद भी उन्हें इस्तीफा देना उचित नहीं समझा, इतने खराब प्रदर्शन के बाद तो उन्हें स्वयं से इस्तीफा दे देना चाहिए पर क्या वह इस्तीफा दे पाएंग? रबर स्टैंप बन कर काम करते रहेंगे? अभी तक की स्थिति में वह रबर स्टैंप ही है, इनके नेतृत्व में यदि सफलता की बात की जाए तो कांग्रेस को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई है, कैसे जिलाध्यक्ष बने हुए हैं यह भी सभी को पता है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव कांग्रेस को जीतने के लिए नहीं हारने के लिए जिलाध्यक्ष बने हुए हैं, क्योंकि इनकी एक भी ऐसी सक्रिय कैंपेनिंग नहीं देखी गई जिसमें कांग्रेस मजबूत दिखे, चाहे वह टिकट वितरण हो या फिर टिकट वितरण के बाद अपना प्रत्याशियों को जीत दिलाने वाल रुझान हो सभी में यह फेल हो गए। सिर्फ किसी में यह पास है तो अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों को हराने में इन्हीं की वजह से कांग्रेस कोरिया जिले में गर्त में जाती दिख रही है भाजपा के सामने तो इसका कोई मुकाबला ही नहीं।

वेदांति तिवारी को मात देने वाले मोहित हो सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष
भाजपा ने 5 सीट पर जीत हासिल की है,कांग्रेस को एक मात्र सीट हासिल हुई है वहीं गोंगपा के पास भी पर्याप्त संख्या दिखलाई नही दे रही है। स्पष्ट है कि एक संख्या बल जुटाकर भाजपा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एसटी मुक्त के लिए आरक्षित है, पिछले कई कार्यकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में महिला को मौका मिला है लेकिन इस बार इस पद पर एसटी पुरूष की ताजपोशी तय मानी जा रही है। ऐसे में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांति तिवारी को पटकनी देने वाले मोहित पैकरा को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष बना सकती है। भाजपा के पास वर्तमान में आरक्षित वर्ग से दो महिला एवं एक पुरूष उम्मीदवार हैं। समीकरणो पर यदि बात की जाए तो काफी लंबे समय से देखने में मिला है कि कंवर समाज की भाजपा से दूरी बनी हुई थी, उन्हे साधने के लिए भाजपा को मोहित पैकरा को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना लाभकारी साबित होगा। इस चुनाव में सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज ने भी मोहित पैकरा के पक्ष में प्रचार किया था इसका लाभ भी भाजपा को मिला।
कांग्रेस का अब तक का निराशाजनक प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम पर यदि नजर डाली जाए तो स्पष्ट है कि कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। उसे मात्र 1 सीट पर संतोष करना पड़ा है। इस चुनाव में कांग्रेसी नेता स्पष्ट तौर पर गुंटो में बंटे नजर आए अधिकांष कांग्रेसी चुनावी मैदान से दूर रहे। जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एकदम कमजोर साबित हुए तो वहीं क्षेत्रीय संसद ज्योत्सना महंत और पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव भी चुनाव से दूर रहीं।
हाई प्रोफाईल सीट पर रही सभी की नजर,हारे वेदांति तिवारी
कोरिया जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणो में संपन्न हुआ,पहले चरण में सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र एवं दो जिला पंचायत सीट पर चुनाव संपन्न हुआ यहां सोनहत जनपद के अधिकांष सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए जबकि एक जिला पंचायत सीट पर भाजपा व एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली थी। दूसरे चरण में जिला पंचायत की 8 सीटों के लिए चुनाव हुआ जिसमें से एक सीट काफी हाई प्रोफाईल मानी जा रही थी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 की हाई प्रोफाईल सीट पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी का मुकाबला कंवर समाज से ताल्लुकात रखने वाले मोहित पैकरा के साथ था इस सीट पर प्रांरभ से ही वेदांती तिवारी को कड़े मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन चुनाव के अंत समय तक उन्होने अपनी पोजिशन ठीक कर ली थी। हाई प्रोफाईल मानी जा रही इस सीट पर चुनाव के दिन भी काफी गहमागहमी बनी रही देर रात लगभग 1 बजे आमापारा में काफी विवाद की स्थिति भी बनी रही। लेकिन अंतिम परिणाम के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांति तिवारी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। उन्हे भाजपा उम्मीदवार मोहित पैकरा जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेंस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे उन्होने कड़े मुकाबले में 232 वोट से षिकस्त दी है। इस सीट पर भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने भी जोरदार मेहनत की थी तो वही प्रभारी के रूप में बसंत राय को कमान दी गई थी,विधायक भैयालाल राजवाड़े एवं जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने भी मोर्चा संभालकर जीत को आसान कर दिया।
देवेन्द्र तिवारी के करिश्माई नेतृत्व से आसान हुई जीत की राह
कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव में कमल खिलाने के बाद भाजपा को पंचायत चुनाव में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है इसके पीछे नए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी की रणनीति अहम मानी जा रही है, उन्होने चुनाव में काफी सोच समझकर क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ तालमेल बिठाते हुए टिकट वितरण किया था उसके बाद कमर कसकर उन्होने रणनीति के साथ मैदान मे उतरकर 5 सीट पर अपने उम्मीदवारो को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की है। कार्यकर्ताओं व नेताओं से सीधा जुड़ाव होने के कारण क्षेत्र मे भाजपा उम्मीदवारों के प्रति माहौल तैयार हुआ और उन्हे जीत हासिल हुई है, 2 सीट पर पुराने उम्मीदवारो के खिलाफ माहौल होने के कारण जीत हासिल नही हुई। इस चुनाव में क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े समेत जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल,बसंत राय,रेवा यादव,अंचल राजवाड़े समेत कई नेताओं ने कड़ी मेहनत कर जीत हासिल की है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांति तिवारी की हार,1 सीट पर सिमटी कांग्रेस
जनपद अध्यक्ष को मिली जीत
बैकुंठपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह इस बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही थीं उन्हे भी इस चुनाव में जीत हासिल हुई है।
विधायक की बहु और बेटी को भी मिली जीत
पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहु वंदना राजवाड़े एवं बेटी गीता राजवाड़े को भी मैदान में उतारा गया था दोनो ही सीट पर उन्होने जीत हासिल कर ली है। जीत के बाद विधायक के गृह ग्राम सरडी में देर रात तक आतिषबाजी कर जष्न मनाया गया।
जश्न में डूबे भाजपा जिलाध्यक्ष देर रात 2 बजे मनाया गया जश्न
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 4 सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत हासिल हुई सबसे हाई प्रोफाईल सीट क्षेत्र क्रमांक 6 से मोहित पैकरा की जीत पर भाजपाईयों में नई उर्जा का संचार हुआ,जैसे ही यह खबर मिली की मोहित पैकरा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदांति तिवारी को परास्त कर दिया है वैसे ही भाजपाई खेमे में खुषी की लहर दौड़ गई, देर रात 2 बजे भाजपा कार्यालय के बार आतिशबाजी कर जीत का जष्न मनाया गया,भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी समर्थको के साथ जीत का जश्न मनाते देखे गए।
5 सीट पर भाजपा को बहुमत
कोरिया जिले में जिला पंचायत की 10 सीट हैं इनमें से भाजपा को 5 सीट पर जीत हासिल मिली है शेष सीटों में से 1 पर कांग्रेस 2 पर गोंगपा और 2 निर्दलीय उम्मीदवारो को जीत मिली है। 1 निर्दलीय उम्मीदवार राजेश साहू ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेसी नेता बिहारी राजवाड़े को काफी कम मतो से शिकस्त दी है। इस सीट पर भाजपा ने जिला महामंत्री विनोद साहू को उम्मीदवार बनाया था उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा।


Share

Check Also

रायपुर,@विधानसभा में 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Share बिजली कटौती और जहरीली शराबकांड पर विपक्ष ने किया जमकर हंगामारायपुर, 25 फरवरी 2025 …

Leave a Reply