- डीईओ भारती वर्मा ने हरी झंडी दिखा किया बसों को किया रवाना
- हरी झंडी दिखा गोपनीय सामग्रियों की बसों को रवाना करतीं जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा
सूरजपुर, 25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मंगलवार को बालक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजपुर समन्वय संस्था से गोपनीय सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा की उपस्थिति में गोपनीय सामग्रियों को सुरक्षा कर्मियों की टीम के साथ अलग-अलग रूटोबमें पांच बसों से रवाना किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इन सामग्री से भरी बसों को गंतव्य की ओर रवाना किया है। सूरजपुर जिले में कुल 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इन केंद्रों के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाने में गोपनीय सामग्रियां सुरक्षित रखी जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने बताया कि सूरजपुर जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 10245 व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7915 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी केंद्राध्यक्षों व संस्था के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में बेहतर व्यवस्था रखें।परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। गोपनीय सामग्री वितरण के दौरान बालक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल समन्वय संस्था के केंद्र प्रभारी लैफ सिंह, लता बेक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।