अंबिकापुर,@छठ घाट के लिए भूमि पूजन आज करेंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री

Share


अंबिकापुर,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। शिव सागर बांध में छठ घाट का भूमिपूजन पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव बुधवार की दोपहर 12.30 बजे करेंगे। सरगुजा राजपरिवार की निजी भूमि पर सूर्योपासना के पवित्र छठ पर्व के लिए शिव सागर तालाब में व्यवस्थित छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है। शहर के सबसे व्यवस्थित और खूब सूरत घाट में से एक शिव सागर बांध में घाट निर्माण का भूमिपूजन आज महा शिवरात्रि पर्व पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और क्षेत्र के गणमान्य जनों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन है। पैलेस छठ घाट आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply