अंबिकापुर,@खुशहाल व विकसित राष्ट्र बनाने में छात्राओं की अहम भूमिका

Share


अंबिकापुर,25 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज बीएससी भाग तीन (गणित व कंप्यूटर विज्ञान) की छात्राओं विदाई दी गई। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ के निर्देश में हुआ। आलोक चक्रवर्ती सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा प्रत्येक छात्रा को शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही गई। उन्होंने उदाहरण सहित युवा शद के अर्थ को स्पष्ट करते हुए एक खुशहाल व विकसित राष्ट्र बनाने में छात्राओं की अहम भूमिका को प्रकाशित किया। प्रत्येक छात्रा से शिक्षा प्राप्त कर समाज के बीच एक अच्छा इन्सान बनने की अपील की। डॉ.सि. दिव्या गुलाब मिंज सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वरीय कामना की गई। कार्यक्रम में कनिष्ठ छात्राओं द्वारा वरिष्ठ छात्राओं के निमिा विविध रंगारंग कार्यक्रम को स्थापित कर रोचकता प्रदान किया गया। मंच संचालन छात्रा आर्या नामदेव, वर्षा एक्का व अंशु गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन छात्रा दिव्या पांडे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. उषा शुक्ला तथा गणित विभाग से श्वेता सिंह, भौतिकी विषय से हरलीन कौर तथा महाविद्यालय में पदस्थ अन्य विभाग के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा,@चोरी कर घर मे आग लगाने वाला गिरफ्तार

Share कोरबा,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी …

Leave a Reply