उत्तरप्रदेश 10 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला बना देश का पहला राज्य

Share


लखनऊ,25 सितंबर 2021 (ए)। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,15,209 सैंपल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7,75,81,132 सैंपल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 व अब तक कुल 16,86,694 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले हैं व 155 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश 10 करोड से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला देश में पहला राज्य है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को 10 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने पर धन्यवाद दिया है। कल तक कुल 10,00,36,235 कोविड डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 8,15,25,547 व दूसरी डोज 1,85,10,688 लगायी गयी हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मच्छर जनित रोग व जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग मच्छर जनित व जल जनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियां को अपनाएं। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply