रायपुर,@ 26 करोड़ का टेंडर दे दिया फर्जी कागजात पर

Share

रायपुर, 2४ फरवरी 2025 (ए)। फर्जी दस्तावेजों से जल जीवन मिशन में 26 करोड़ रुपए का ठेका लेने और वर्क ऑर्डर जारी करने का मामला सामने आया है। मामले में महाराष्ट्र की कंपनी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कंपनी ने जल जीवन मिशन का ठेका लेने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. अब महाराष्ट्र में छापेमारी की तैयारी है। उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेका और वर्क ऑर्डर दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply