सूरजपुर,@लकड़ी तस्करी बंद करने की मांग को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन

Share


लकड़ी तस्करी में लगे अन्य राज्यों के वाहनों की जांच होःविष्णु वैष्णव

सूरजपुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लकड़ी तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना(उद्धव गुट )के जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में पदाधिकारीयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया साथ में आवेदन की प्रतिलिपि वन मंडलाधिकारी,एसडीएम, व जिला परिवहन अधिकारी अधिकारी को दी गई। शिवसेना के जिला प्रमुख ने बताया कि सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण को गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है। छाीसगढ़ के बाहर से आकर वनतस्कर यूकेलिप्टस पेड़ो की कटाई की आड़ में हरे-भरे वृक्षों व अन्य कीमती वर्गों के पेड़ो को बिना स्थानीय प्रशासन के अनुमती के काटकर गोदामों में एकत्रित कर अन्य प्रदेशों में परिवहन के माध्यम से तस्करी कर ले जा रहे है जिससे सरगुजा संभाग के पर्यावरण को क्षति पहुंच रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इन तस्करों के द्वारा जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है उन वाहनों की स्थिति भी बेहद खराब है जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का आसार बना हुआ रहता है।
इन पेड़ों को काटने की अनुमती से लेकर इनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे वाहनों के इंश्योरेंस फिटनेश,प्रदुषण की जांच होनी चाहिए तथा इस बात की भी पुष्टी कि जाय कि तस्करों द्वारा जो वाहन इस्तेमाल में लिया जा रहा है वो कमर्शियल है या एग्रीकलचर है।
शिवसेना ने अपने ज्ञापन में कहा कि इस मामले में जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा पर्यावरण के संरक्षण के लिये शिवसेना सडकों पर उतरकर आन्दोलन करने व वनतस्करों के खिलाफ सीधे संघर्ष में उतरने के लिए बाध्य होगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@जि़ला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए होगा ज़ोर आजमाइश,निर्दलीयों की लग सकती है,लॉटरीशमरोज खान

Share सूरजपुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान, व मतगणना …

Leave a Reply