अंबिकापुर,@शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीण लामबंद

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के गुमगारा खुर्द शासकीय प्राथमिक शाला बरतीपारा में पदस्थ एक शिक्षक अक्सर शराब सेवन कर स्कूल आता है। सोमवार को ग्रामीणों ने शराब पीकर आए शिक्षक का विरोध जताया है। ग्रामीण शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
लखनपुर विकासखंड की गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और उपस्थित पंजीयन में हस्ताक्षर कर घर चला जाता है। सोमवार को भी शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर वे तत्काल स्कूल पहुंचे और विरोध जताया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संकुल समन्वयक को दी सूचना पर सीएससी विनोद गुप्ता स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की। जांच में शिक्षक शराब के नशे में धुत पाए गया। ग्रामीण और स्कूली बच्चों से पूछताछ कर जांच प्रतिवेदन तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। सीएससी विनोद गुप्ता का कहना है कि शिक्षक शैलेन्द्र पोर्ते को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अवैतनिक की कार्रवाई भी की गई है। परंतु शिक्षक के आचरण में किसी भी प्रकार के सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। विगत माह उक्त शिक्षक नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा है।


Share

Check Also

सूरजपुर@जि़ला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए होगा ज़ोर आजमाइश,निर्दलीयों की लग सकती है,लॉटरीशमरोज खान

Share सूरजपुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान, व मतगणना …

Leave a Reply