एचओडी पर आरोप, सिटी कोतवाली में एफआईआर
बिलासपुर,23 फरवरी 2025 (ए)। बलासपुर का सिम्स अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर से छेड़खानी को लेकर फिर चर्चा में आया है। सिम्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी द्वारा जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने के मामले में सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद सिम्स में हड़कंप मच गया है।
