नई दिल्ली,23 फरवरी 2025 (ए)। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके नए शो हफ्ता वसूली के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। एडवोकेट अमिता सचदेव ने मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, अश्लीलता फैलाने और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, मुनव्वर फारूकी का शो हफ्ता वसूली, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है, समाज और युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है।
