बलरामपुर@लापता महिला व पुत्र अंबिकापुर से बरामद

Share

बलरामपुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत नगर पंचायत के बरहापतरा से महिला व पुत्र लापता हुए थे। पुलिस ने 51 दिन बाद महिला व पुत्र को अंबिकापुर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के बरहापतरा से 3 जनवरी को अपने घर से विवाद कर सुशांति नगेसिया अपने पुत्र के साथ लापता हो गई थीं। परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। पुलिस ने 51 दिन बाद महिला व पुत्र को अंबिकापुर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply