अम्बिकापुर,@स्वच्छ जल-स्वच्छ मन अंतर्गत की गई शंकरघाट जलाशय की सफाई

Share


अम्बिकापुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल- स्वच्छ मन’ का शुभारंभ किया गया। शंकरघाट स्थित बांक-तट पर संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों एवं साध-संगत के स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर घाट परिसर के पास सफाई की। प्रोजेक्ट अमृत का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। साथ ही परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरुकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
संस्था के अमरलाल बचानी ने बताया कि आज यह परियोजना भारतवर्ष के 11 सौ से अधिक स्थानों पर 730 शहरों, 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई। निरंकारी मिशन के लगभग 2 लाख 50 हजार स्वयंसेवकों द्वारा पूरे देश में जल संरक्षण एवं जल निकायों जैसे-समुद्र तट, नदियां, झीलें, तालाब, पोखर, कुएं, जोहड़, विभिन्न झरनों पानी की टंकियों, नालियों और जल धाराओं आदि को स्वच्छ व निर्मल बनाने में अपना योगदान दिया गया। इस दौरान संजय मनवानी, ब्रम्हानंद बचानी,मयंक मनवानी, कोमल मनवानी,शैफाली बचानी, दिनानाथ सोनी, मुरली खिलवानी,मनोज महतो,अशोक विश्वकर्मा, सोनू कृपलानी, अनिल खिलवानी उपस्थित थे।


Share

Check Also

बीजापुर@ आजादी के बाद पहली बार हिड़मा के गांव में हुआ मतदान

Share मतदाताओं में दिखा उत्साहबीजापुर,2३ फरवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा …

Leave a Reply