बैकुण्ठपुर@भइयालाल राजवाड़े के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान

Share

अपने नेता की गलती छुपाने दूसरे दल के नेता की गलती सामने करना कहां तक सही, सवाल

भूपेश बघेल के पिताजी के बिगड़े बोल पर किसी कांग्रेसी ने क्यो कुछ नहीं बोला?:- अनिल जायसवाल

राजनीति में राजनीतिक दल के लोगों के जुबान पर लगाम क्यों नहीं:- जनता जनार्दन

नगरीय प्रशासन मंत्री ने पानी की मांग पर मारा था थप्पड़

एक दूसरे पर आरोपों के बलबूते भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने सामने

क्या कानून हाथ में लेने की परंपरा बन गई है जिले में, वसूली के लिए पुलिस वाले भी कानून हाथ में ले रही हैं

-:रवि सिंह:-

बैकुण्ठपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े की एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पूर्व जारी हुई। जारी वीडियो में पूर्व मंत्री एक ठेले वाले से हुज्जत करते दिखाई और सुनाई दे रहें हैं और पूर्व मंत्री उस ठेले वाले को गालियां देते साथ ही धकेलते हुए भी नजर आ रहें हैं वहीं पूर्व मंत्री ठेले वाले को यह कहते भी सुनाई दे रहें हैं कि बिहार से आये हो बिहार चले जाओ तुमको यहां रहने नहीं दूंगा सुबह और शाम तुमको परेशान कर दूंगा। पूर्व मंत्री की जारी हुई इस वीडियो का जैसे ही सोशल मीडिया पर किसी ने प्रसारण कर दिया वैसे ही पूर्व मंत्री साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक की छवि और भाजपा के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के लोगों को एक बहोत बड़ा राजनीतिक मुद्दा मिल गया जिससे वह पूर्व मंत्री साथ ही भाजपा दोनों को एक साथ घेरने में सफल होते नजर आए क्योंकि मामला एक ठेले वाले से जुड़ा हुआ था जो बिहार से आकर यहां रोजगार कर रहा है और जिसे पूर्व मंत्री धमकी दे रहें हैं बिहार भाग जाने की बात कह रहे हैं।

कांग्रेस ने वीडियो को हांथोहाँथ लिया और सोशल मीडिया पर लगभग सभी कांग्रेसियों न वीडियो को वायरल करते हुए यह बताने की कोशिश जरूर जारी रखी कि देखिये यह भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री की करतूत है और वह किस तरह एक ठेले वाले से हुज्जत कर रहें हैं उसे धमकी दे रहें हैं उसको बिहार भागने को कह रहें हैं और यह भाजपा का असली चेहरा सामने है जो केवल धर्म जाती और क्षेत्रवाद की राजनीति करना जानती है और जिसका कांग्रेस समर्थन नहीं करती और कांग्रेस में सभी के लिए समान भाव है और कांग्रेस में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। पूर्व मंत्री की सोशल मीडिया पर जारी ठेले वाले से की गई हुज्जत की वीडियो को विधानसभा स्तर के कांग्रेसियों सहित प्रदेश स्तर तक के कांग्रेसियों ने अपने लिए भाजपा के विरुद्ध मुद्दा बनाने के लिए उपयोग किया और जमकर वीडियो वायरल करते हुए भाजपा को आड़े हांथो लिया।

पूर्व मंत्री की वीडियो का सच

पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भाजपा बैकुंठपुर विधानसभा भइयालाल राजवाड़े का ठेले वाले से विवाद का जो वीडियो जारी हुआ है वह सही है और वह सही मायनों में कहीं से सही व्यवहार पूर्व मंत्री जी का ठेले वाले के प्रति नहीं कहा जा सकता जैसा वीडियो में सुनाई और दिखाई दे रहा है।

पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े समर्थकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री की खबर वायरल करनी शुरू की

पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के वीडियो को कांग्रेस के लोगों ने जमकर वायरल किया और पूर्व मंत्री सहित भाजपा को घेरने में कोई कसर उन्होंने नहीं छोड़ी, अब बारी पूर्व मंत्री समर्थकों की है पूर्व मंत्री के समर्थकों ने एक समाचार को वायरल करना शुरू किया है जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पानी की मांग कर रहे एक ग्रामीण को पहले गाली दे रहें हैं और फिर उसके साथ उन्होंने मारपीट भी किया जिसका वहां जमकर विरोध भी हुआ पूरा मामला प्रदेश के मंदिर हसौद के ग्राम रीवा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और बताया जा रहा है वहां सड़क का भूमिपूजन करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री ने पहले ग्रामीण द्वारा पानी की मांग किये जाने पर उसे गालियां दी और बाद में उसे मारा भी। अब नगरीय प्रशासन मंत्री से जुड़ी इस खबर को लेकर भाजपा साथ ही पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े समर्थक सक्रिय नजर आ रहें हैं और इस खबर को जमकर वायरल कर रहें हैं जिससे पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े की सोशल मीडिया पर जारी ठेले वाले के साथ कि हुज्जतबाजी वाली वीडियो का असर कम किया जा सके और पूर्व मंत्री की साख बचाई जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता के बिगड़े बोल पर क्यों कुछ नहीं कहते कांग्रेसी

पूर्व मंत्री व बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक भइयालाल राजवाड़े के पक्ष में अब उनके खास माने जाने वाले समर्थक और भाजपा किसान मोर्चा कोरिया के जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने भी अपना बयान जारी कर रहा है कि आज पूर्व मंत्री पूर्व विधायक बैकुंठपुर के एक बयान को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेसी बयानबाजी कर रहें हैं और उन्हें गलत साबित करने की कोशिश कर रहें हैं जबकि जिस मामले को लेकर पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हुआ है उसकी सच्चाई कुछ और है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल प्रदेश सहित देशभर में घूमघूम कर ब्राह्मणों और सवर्णों के लिए ऊलजलूल बयानबाजी जारी कर रहें हैं वहीं वह अपनी ही कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और सरगुजा महाराजा व कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं और उसको लेकर कोई कांग्रेसी कोई बयान या कोई विरोध दर्ज क्यों नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा यदि कांग्रेसी यह मानते हैं कि पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े की गलती बड़ी है तो उन्हें यह भी मानना होगा कि नंदकुमार बघेल की गलती उससे भी बड़ी है और कांग्रेसियों को उनके खिलाफ भी मुखर होना चाहिए।

राजनीति में राजनीतिक दल के लोगों के जबान पर लगाम क्यों नहीं है, जनता

आज की वर्तमान राजनीति में कानून हांथ में लेकर ही बेहतर राजनीति हो सकती है ऐसी परम्परा बन गई है ऐसा जनता का भी मानना है। जनता का मानना है कि आज जनप्रतिनिधियों को चाहे वह किसी भी दल के क्यों न हों एक तरह के दिखावे की आदत हो गई है जो वह किसी भी कानून व्यवस्था बिगड़ जाने वाले स्थान पर स्वयं जाकर कानून व्यवस्था को हांथ में लेकर कानून व्यवस्था को सम्हालने की कोशिश कर दिखाने की कोशिश में खुद कानून व्यवस्था तोड़ते नजर आते हैं और अपना वर्चस्व साबित करते हैं। जनता मानती है कि कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों की सोच अब बेहतर नहीं है वह खुद विचार करने की कोशिश नहीं करते कि वह कहां जाएं और कहां उनके नहीं जाने से कानून व्यवस्था सुदृढ रह सकती है, जबकि जनता यह भी मानती है कि जनप्रतिनिधियों को इन विषयों पर सोचना चाहिए क्योंकि जनप्रतिनिधियों को जनता अपना आदर्श और अपना अग्रणी मानती है और उनके व्यवहार से खुद को भी अनुसरण करते हुए उनका अनुयायी बनाने प्रयास करती है।

कानून के नुमाइंदे भी कानून तोड़कर ही पैसों की वसूली करते जिले में आ चुके हैं नजर

यदि ठेले वाले के मामले में पूर्व मंत्री जी गलत हैं तो ठेले वाला भी गलत है क्योंकि उसके द्वारा उधार दी गई रकम या समान की रकम की वसूली का तरीका गलत था और इसी वजह से पूर्व मंत्री को आक्रोशित होकर ठेले वाले तक पहुंचकर उसे धमकी देने की नौबत तक जाना पड़ा। यदि बात जिले के कानून के प्रहरियों की भी की जाए तो यह जिले में ही देखने को मिल चुका है कि कैसे एक प्रधान आरक्षक अपने उधार की रकम को वसूलने फोन करते हुए किस तरह उधार लिए हुए युवकों को धमकाया जा रहा था। कानून के उक्त प्रहरी पर भी कानून के ही जिले के बड़े रक्षकों द्वारा यह कहकर बात आया गया कर दी गई कि उधार दिया है तो वसूलेगा ही उसी तरह ठेले वाले के मामले में भी यही कहा जाएगा कि दिया है तो लेगा ही वहीं यदि इसी तरह की कानून व्यवस्था बेहतर है तो फिर पुलिस की भी जरूरत जिले में जान नहीं पड़ती और जिसे जिस तरीके से कानून तोड़कर जो करना है वह करने स्वतंत्र है और उसपर राजनीति होती भी रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply