- नवनिर्वाचित पटना नगर पंचायत के अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ आकर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव
- वर्षिक उत्सव में बच्चों ने दिये रंगारंग कार्यक्रम के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान
- नगर पंचायत पटना की प्रथम महिला अध्यक्ष रही मुख्य अतिथि
- आकर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न
- बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को मुख्य अतिथियों ने सराहा

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/पटना,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना में स्थित आकार पब्लिक स्कूल में पहले वार्षिक उत्सव का बुधवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित नगर पंचायत की प्रथम अध्यक्ष गायत्री सिंह के साथ अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के मौजूदगी में मुख्य अतिथि गायत्री सिंह ने सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यकम की शुरुआत किया। स्कूल के विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे,नन्हें-मुन्हें बच्चों के द्वारा नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अभिभावक के साथ नगर के अतिथियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर पूनम सोनी,स्कूल स्टाफ के द्वारा मंगल तिलक,बैच लगाकर किया गया। प्रिंसिपल रुखसार खान ने स्कूल के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्कूल के तमाम गतिविधियों से अवगत कराया,आने वाले सत्र में होने वाले परिवर्तन से रूबरू कराया।पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के साथ पंकज गुप्ता, अरशद खान की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में जिलाशिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, बीईओ देवेश जायसवाल, बीआरसी निलेश शुक्ला, सीएसी अशोक गुप्ता को स्कूल प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता कश्यप, इरफा सिद्दकी ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्कूल के कार्यकमों को सराहा साथ ही स्कूल को वाटर कूलर तथा दो चेयर देने की घोषणा की।

वार्षिक उत्सव में अतिथि सत्कार कार्यक्रम की शान
आकार पब्लिक स्कूल के पहले वार्षिक कार्यक्रम में उन अतिथियों को सम्मानित किया जो पिछले चार दशकों से शिक्षा के लिये समर्पित रहे। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के लिये यह पहला ऐसा कार्यक्रम रहा जहां उनके शिक्षा के प्रति समर्पण, त्याग को सराहा गया। ऐसे शिक्षक जो अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ षिक्षा को महत्व दिया और समाज में षिक्षा के प्रति अलख जगाया। उनके सम्मान में उन्हें शॉल और श्रीफल देकर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया। सम्मानित हुये शिक्षक में सर्वश्री रामऔतार मिश्रा, जगदीश कुशवाहा,राजेन्द्र सोनी, दयाशंकर कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, मित्तल प्रसाद कुर्रे, प्रदीप जायसवाल, महेन्द्र कुशवाहा, राजलाल राजवाड़े, श्रीमति द्रोपदी गुप्ता, श्रीमति शालनी चाफेकर के उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र सोनी जिन्हें शिक्षा के विषेष योगदान में राष्ट्र्रपति से सम्मानित किया गया है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूलों के वार्षिक उत्सव में यह पहला ऐसा कार्यक्रम में जहां उन शिक्षकों को सम्मान मिला है जो सेवानिवृत्त हो चुके है। कार्यक्रम की तारीफ करते हुये कहा कि निष्चित ही जैसा विद्यालय का नाम है अब वह वैसा ही आकार ले रहा है।

जागृति महिला मंडल ने बच्चों को पुरस्कार देकर बढ़ाया मान
विद्यालय परिवार के आग्रह पर जागृति महिला मंडल ने अपना बहुमूल्य समय दिया। स्कूल में हुए वार्षिक खेलकूद के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों के साथ स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम को सराहा गया। अध्यक्ष मीरा सोनी ने आकार स्कूल के पूरे टीम के कार्य को सराहा। उनके साथ ब्राम्हण समाज कोरिया की अध्यक्ष वंदना शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमिला शर्मा, ऊषा धनोरिया, उषा सिंह, उर्मिला जायसवाल, पुष्पा सिंह और स्मिता गुप्ता मौजुद रही।