जयपुर@ राजस्थान भाजपा की कमान फिर मदन राठौड़ के हाथों में

Share

7 महीने में दोबारा बने प्रदेशाध्यक्ष,चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने की घोषणा
जयपुर,22 फरवरी 2025 (ए)
। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। महज सात महीने के अंतराल में यह दूसरा मौका है जब राठौड़ को पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश की कमान सौंपी है। उनकी नियुक्ति की घोषणा मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में की गई, जिससे इस फैसले का राजनीतिक महत्व और भी बढ़ गया है। मदन राठौड़ की दोबारा नियुक्ति को आगामी चुनावों के मद्देनजर एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में भाजपा राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। राठौड़ के पिछले कार्यकाल में संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply