अंबिकापुर,@बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा बंद,२ माह भी नही चल सका

Share


अंबिकापुर,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिस उम्मीद और उत्साह के साथ बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा शुरू की गई थी, वह महज दो महीनों में ही ठप हो गई। यात्रियों की कमी के चलते यह हवाई सेवा बीते दो दिनों से बंद है।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर को रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर फ्लाई बिग एयरलाइन की सेवा शुरू हुई थी। 19 सीटर विमान से यह यात्रा बेहद कम समय में पूरी की जा रही थी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के रातभर के सफर से राहत मिल रही थी। शुरुआती दिनों में यह सेवा किफायती थी और 999 रुपये की न्यूनतम कीमत पर टिकट उपलध थे।
हालांकि,धीरे-धीरे हवाई किराए में वृद्धि होने लगी, जिससे यात्रियों की संख्या में गिरावट आई। नतीजतन, महज दो महीनों के भीतर ही फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस रूट पर अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और न ही यह स्पष्ट है कि सेवा दोबारा कब शुरू होगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@जि़ला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए होगा ज़ोर आजमाइश,निर्दलीयों की लग सकती है,लॉटरीशमरोज खान

Share सूरजपुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान, व मतगणना …

Leave a Reply