11 सीटों में 4 पर कांग्रेस 2 पर भाजपा समर्थित जीते
अंबिकापुर,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मतपत्र से हो रहे त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में सरगुजा की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है। भाजपाई जिला पंचायत और जनपद के जीते हुए कांग्रेसी मानसिकता के प्रत्याशियों पर साा,धन और बाहुबल का दबाव बनाकर भाजपा के लिए काम करने का दबाव बना रहे है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा है कि सरगुजा में दो चरणों मे 11 जिला पंचायत क्षेत्र में चुनाव हुए हैं। जिनमे से चार पर कांग्रेस और सिर्फ दो सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है। शेष 5 सीटों में तीन पर कांग्रेस की विचारधारा वाले प्रत्याशियों को जीत मिली है। ग्रामीण जनता भाजपा और उसकी विचारधारा वाले प्रत्याशियों को नकार चुकी है। अभी लुंड्रा और बतौली लॉक की तीन जिपं क्षेत्रो में चुनाव शेष है वहां भी कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में है।जिपं में कांग्रेस की सरकार बनते देख भाजपाई बौखलाए हुए हैं । वे निश्चित हार देख आगामी चुनाव को प्रभावित करने जिले और प्रदेश में बढ़त का झूठा दावा कर रहे हैं। धन और बाहुबल के साथ प्रशासन का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। उन्होने भाजपा के स्थानीय नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें नैतिक साहस है तो जिला पंचायत में अपने अधिकृत प्रत्यशियों और जीते हुए प्रत्यशियों की सूची सार्वजनिक करें। साा, शासन, धन और बाहुबल से अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर जनादेश का अपमान न करें।