हैदराबाद@ महिला सुविधा को लेकर कर्नाटक सरकार सख्त

Share

अब बस में पुरुषों के लिए महिलाओं को छोड़नी होगी सीट
इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
हैदराबाद,21 फरवरी 2025 (ए)।
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के मैसूर डिवीजन ने पुरुषों के लिए आरक्षित सीटों पर महिलाओं के बैठने को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। बढ़ती महिला यात्रियों की संख्या और शक्ति योजना के तहत मुफ्त सफर के कारण पुरुष यात्रियों को सीट न मिलने की शिकायतें बढ़ गई थीं।
अक्सर बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उनके लिए छोड़ी जाती हैं, लेकिन पुरुषों की सीटों पर भी महिलाएं बैठ जाती हैं, जिससे पुरुष यात्रियों को सीट नहीं मिलती। शक्ति योजना के तहत महिलाओं की संख्या बसों में बढ़ने के कारण यह समस्या और गंभीर हो गई।
नए आदेश मेंक्या कहा गया?
मैसूर डिवीजनल कंट्रोलर ने सभी ड्राइवरों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पुरुष यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें केवल पुरुषों को ही मिलें। शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ड्राइविंग स्टाफ सुनिश्चित करेगा कि पुरुषों के लिए निर्धारित सीटों पर पुरुष यात्री ही बैठें।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply