लखनपुर@नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना में कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत दूसरा युवक बाल बाल बचा

Share


लखनपुर,21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना में 20 फरवरी दिन गुरुवार की रात लगभग 8 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बाल बाल बच गया।मिली जानकारी के मुताबिक इंजेश राजवाड़े पिता स्वर्गीय विलास राम राजवाडे उम्र 20 वर्ष ग्राम जोधपुर ऊपर पारा निवासी गुरुवार की शाम लखनपुर मोबाइल दुकान संचालक का बाइक मांगकर मोबाइल दुकान संचालक के रिश्तेदार युवक अमन राजवाड़े पिता प्रभु नारायण राजवाड़े उम्र 19 वर्ष पचीरा सूरजपुर निवासी के साथ बाइक क्रमांक ष्द्द 15 श्वष्ट 6945 में अंबिकापुर किसी कार्य से गया हुआ था।अंबिकापुर से वापस लौटने के दौरान सिंगीटाना के पास कार क्रमांक ष्द्द 15 ख् 0440 के चालक ने लापरवाहिक पूर्व वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को सामने ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक इंजेश राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक अमन राजवाड़े मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क के साइड में गिरा जिसे मामूली चोटे आई। सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवक को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आई।जहां घायल इंजेश राजवाड़े को डॉक्टर ने मृत् घोषित किया वही घटना में दूसरा युवक बाल बाल बच गया।डायल 112 की सक्रिय भूमिका से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के शव को लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया। परिजनों द्वारा लखनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस ने 281,125 (ड्ड) 106(1) ख्हृस् के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शव को कजे में लेकर 21 फरवरी दिन शुक्रवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना के बाद से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। बताया जा रहा है कि 2 वर्ष पूर्व मृतक युवक के पिता की मृत्यु हो चुकी है। और अब सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु के बाद परिवार वाले सदमे में है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply