filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,@त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम जारी…सरगुजा में भाजपा का नहीं खुला खाता

Share


अंबिकापुर, 21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ। सरगुजा में दूसरे चरण का चुनाव मैनपाट व सीतापुर लॉक में हुआ। जनपद पंचायत मैनपाट क्षेत्र 13 में 8 प्रत्याशी मैदान में थे। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुजूर ने चुनाव जीता है। यहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सेतराम बड़ा चुनाव हार गए हैं। इस सीट के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं की थी। निर्दलीय चुनाव जीते अखिलेश कुजूर का कांग्रेस का समर्थन था। वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए 4 अभ्यर्थी मैदान में थे। यहां से भी निर्दलीय प्रत्याशी रत्नी माझी ने चुनाव जीता है। भाजपा समर्थित प्रत्यशी बसंती एक्का ने चुनाव हार गई हैं। निर्दलीय चुनाव जीतीं रत्नी माझी का कांग्रेस का समर्थन था। जनपद पंचायत सीतापुर क्षेत्र क्रमांक 11 से 5 प्रत्याशी थे। क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा समर्थित शकुंतला पैकरा चुनाव हार गई हैं। यहां से कांग्रेस समर्थित प्यासो बाई मनसुख जीत दर्ज की हैं। वहीं क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी धनेश्वर राम चुनाव हार गए हैं। यहां से कांग्रेस समर्थित शिव भरोश बेक चुनाव जीते हैं। सूरजपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में भाजपा से बगावत कर भरतपुर-सोनहन विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं। उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. तुलेश्वर ङ्क्षसह के बेटे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सतवंत ङ्क्षसह को 2958 मतों से हराकर जीत दर्ज कीं हैं। जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 से पूर्व सांसद खेलसाय सिंह की बहू उषा सिंह चुनाव हार गईं हैं। यह कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी थीं। यहां से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रेखा राजवाड़े ने 4200 मतों से जीत दर्ज कीं हैं। वहीं क्षेत्र क्रमांक 13 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हेमलता राजवाड़े ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मंजू साहू को करीब 2800 मतों से शिकस्त दी है। जबकि क्षेत्र क्रमांक 13 प्रेमनगर में परिणाम की घोषणा नहीं हो सका है। यहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी नयन सिदार और निर्दलीय सीमा सिंह टेकाम के बीच मुकाबला फंसा हुआ है। बलरामपुर जनपद में दो सीटों पर चुनाव हुए,इसमें भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है,इससे जिला पंचायत में भाजपा का कजा होना तय हो गया है। दूसरे चरण में हुए मतदान के परिणाम सामने आ गए हैं। क्षेत्र क्रमांक 7 खोभी से भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनीता मरकाम ने कांग्रेस उम्मीदवार बुद्धदेव पोया को 1500 वोटों से हरा दिया है। अनीता मरकाम को 10500 मत प्राप्त हुए और बुद्धदेव पोया को 8000 मत प्राप्त हुए। वहीं क्षेत्र क्रमांक 8 तातापानी से भाजपा समर्थित उम्मीदवार धीरज सिंहदेव ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस समर्थित सहित 5 उम्मीदवारों की जमानत जत हो गई है। धीरज सिंहदेव ने 33000 मतों से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गौर विश्वास को पराजित किया है। इससे पहले पहले चरण में हुए मतदान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार हीरामुनि निंकुज, संजीता, गीता पैंकरा, सिद्धनाथ पैंकरा, रवि प्रताप मरावी व अनार सिंह ने जीत हासिल की थे।
ग्राम चीड़ापारा के ग्रामीणों ने लगाया मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी वोटिंग का आरोप

मृत व्यक्ति व बाहर में रहकर निवास कर रहे लोगों के नाम पर फर्जी मतदान करने की शिकायत ग्राम चीड़ापारा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी से की है। मैनपाट तहसील के ग्राम चीड़ापारा के ग्रामीणों का आरोप है कि 20 फरवरी को संपन्न हुए सरपंच के मतदान दौरान गांव के भेलतरई पारा में स्थित बूथ क्रमांक 92 में मृत व्यक्तियों सहित अन्य के नाम फर्जी मतदान किया गया है। बताया गया है कि स्व. केन्दी तिग्गा,स्व. लुन्दा तिर्की, स्व. देवर तिर्की व स्व. रफेल तिर्की के नाम पर भी मतदान कराया गया है। इसी प्रकार जो लोग बाहर और नौकरी में पदस्थ होने के कारण मतदान नहीं किए हैं, उनका भी इसी बूथ में फर्जी रूप से मतदान अन्य लोगों द्वारा करने की जानकारी नाम सहित दी गई है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि ग्राम चीड़ापारा सरनाडांड के उमेश लकड़ा वर्तमान में इंडियन आर्मी में, शिवलाल छाीसगढ़ पुलिस गरियाबंद में, राजेन्द्र एक्का सीआरपीएफ में,चीड़ापरा भेलतरई के ही रमेश व संदीप उर्फ संजू गोवा में मजदूरी करने के कारण मतदान नहीं किए थे। सरपंच पद की प्रत्याशी प्रभा तिग्गा व ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों व गांव से बाहर रहे लोगों ने कैसे मतदान किया, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इनके द्वारा बूथ क्रमांक 92 में खुले रूप से हुए फर्जी मतदान को रद्द करके पुनः मतदान कराने की मांग की गई है। बता दें कि ग्राम पंचायत चिड़ापारा मैनपाट में मतदाताओं की संख्या 1140 है। यहां से सरपंच पद की लीला तिर्की और प्रभा तिग्गा के बीच हुए मुकाबला में लीला को 391 मत और प्रभा को 383 मत प्राप्त हुआ है, ऐसे में लीला 7 मतों से विजयी घोषित की गई है। वहीं दूसरे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी किए जाने का आरोप सीतापुर के ग्रामीणों ने भी लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीतापुर जनपद कार्यालय का घेरा कर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदान समाप्त होने से पूर्व 1 घंटे पहले ही पोलिंग बूथ एजेंटों को बाहर कर दिया गया था। पीठासिन अधिकारियों द्वारा मनमानी की गई है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कई ग्रामीणों को वोट नहीं देने दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply