प्रतापपुर,@प्रतापपुर में बीडीसी चुनाव में देवती वीरेंद्र शांडिल्य कीबढ़ती लोकप्रियता,शिक्षा और नेतृत्व के साथ बन रही है चर्चा

Share


प्रतापपुर,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 में बीडीसी चुनाव ने एक नई दिशा ली है, जहां आदिवासी महिला देवती वीरेंद्र शांडिल्य ने अपनी शिक्षा, सामाजिक सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से चुनावी मैदान में अपनी मजबूत जगह बनाई है। यह विशेष बात है कि, क्षेत्र क्रमांक 9 सामान्य महिला सीट होने के बावजूद, देवती शांडिल्य को आदिवासी महिला होने के बावजूद जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। एम.ए. तक की शिक्षा प्राप्त देवती शांडिल्य का नाम अब तेजी से इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है।
अमन दोन, खोरमा, बरौल और करंजवार गांव में उन्हें मिल रहा भारी जनता का समर्थन, उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। उनकी शिक्षा और समाजिक जागरूकता ने उन्हें सिर्फ आदिवासी समुदाय में ही नहीं, बल्कि समग्र क्षेत्र में एक सम्मानजनक नेता के रूप में स्थापित किया है। उनका यह चुनावी अभियान अब महिलाओं और युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुका है, क्योंकि वह एक पढ़ी-लिखी महिला के रूप में चुनावी राजनीति में एक नई मिसाल पेश कर रही हैं।
देवती वीरेंद्र शांडिल्य ने अपने अभियान के दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान केंद्रित किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और गांवों के विकास जैसे मुद्दों पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं। उनके द्वारा उठाए गए इन मुद्दों से आम जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि देवती शांडिल्य इस बार उनके क्षेत्र का नेतृत्व करेंगी।
इस चुनावी मुकाबले में कांग्रेस की पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ज्योति संजू श्रीवास्तव और भाजपा की वरिष्ठ नेता नाजिया खान भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है। जहां ज्योति संजू श्रीवास्तव के कांग्रेस से जुड़े होने के कारण पारंपरिक कांग्रेस समर्थकों का साथ मिल सकता है, वहीं नाजिया खान भाजपा की वरिष्ठ नेता के रूप में अपने पार्टी के आधार पर मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में देवती वीरेंद्र शांडिल्य का बढ़ता हुआ समर्थन यह दर्शाता है कि उनका नेतृत्व और शिक्षा से प्रेरित विचार जनता के बीच एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी दंगल में कौन किस पर भारी पड़ता है, लेकिन देवती शांडिल्य का उभरता हुआ नाम राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में एक नया संदेश दे रहा है कि महिलाओं को राजनीति में समान अवसर मिलना चाहिए।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply