बलरामपुर@द्वितीय चरण के तहत आज बलरामपुर जनपद क्षेत्र में होगा मतदान

Share


बलरामपुर,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 20 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। द्वितीय चरण के मतदान के लिये मतदान दलों को बलरामपुर मुख्यालय अंतर्गत बनाए गए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने मतदान कर्मियों को किए जा रहे मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया एवं सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान सामग्रियों का मिलान कर सम्बन्धित सेक्टर ऑफिसर के नेतृत्व में निर्धारित रुट के बसों के जरिये अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए। त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए 183 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें 768 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस क्षेत्र में कुल 83 हजार 737 मतदाता है। जिसमें 41 हजार 456 पुरुष मतदाता एवं 42 हजार 281 महिला मतदाता है जो 20 फरवरी को मतदान दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply