4 साल की बेटी ने ड्रॉइंग बनाकर खोला हत्या का राज…
झांसी,18 फरवरी 2025(ए)। पंजाब उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था लेकिन उनकी 4 की बेटी ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई। बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर ड्रॉइंग कर बताया कि पापा किस तरह से मम्मा को मारते थे. इसके बाद उसने बयान देते हुए बताया कि पापा ने मम्मा को मारकर फांसी पर लटका दिया है।
सोनाली का शव मिलने पर उसके मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर उसे मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजकर छानबीन शुरु कर दी थी। शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वाले सोनाली का शव बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट ले
गए। यहां मायके वालों ने आरोपी पति को सोनाली का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए भगा दिया। साथ ही कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे और मुखाग्नि 4 साल की बेटी दृश्यता देगी।
बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि
इसके बाद बेटी ने फूल और मलाएं चढ़ाकर आखिरी बार मां के शव को छुआ और मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया. यह दिल पिघला देने वाला नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों को आंसू निकल पड़े।
