अंबिकापुर@राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

Share

लोकतंत्र को मजबूत करने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंःकलेक्टर

अंबिकापुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि हम सब एक संप्रभु राष्ट्र के नागरिक हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हैं। लोकतंत्र को मजबूती तभी मिलेगी जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। श्री झा मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नए मतदाताओं को शपथ दिलाई। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ में किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय के छात्र तथा आम नागरिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के त्यौहार स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस को देश में सभी नागरिक धूम-धाम से मनाते है लेकिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल मतदाताओं का त्यौहार है। नागरिकों को मिलने वाला मताधिकार सरकार चुनने का अधिकार प्रदान करता है। मतदान करके सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अधिकार है जिसे कोई नहीं छीन सकता और न ही इससे अलग कर सकता है। हमारे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया हमेशा चलते रहता है। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का इपिक कार्ड बनवाने प्रेरित करें। सरगुजा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता में अच्छा कार्य हो रहा है। इसके साथ ही जिले ने राज्य स्तर पर भी बेहतर कार्य किया है। उन्होंने इस अवसर पर नए मतदाताओं को शुभकामनाएं दी और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।
जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अपना एपिक कार्ड जरूर बनवाएं। मतदाता जागरूकता के मुहिम से अधिक से अधिक लोगां को जोड़ें। नए मतदाओं पर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की जिमेदारी है।
इन्हें मिला राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार- स्वीप के नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं श्रीमती लीला मानिकपुरी, श्रीमती दीपमाला राय व श्री घुरन राम को जिला स्तरीय बीएलओ तथा डॉ ब्रम्हेश श्रीवास्तव व श्री विनितेश गुप्त को नोडल प्राध्यापक स्वीप पुरस्कार प्रदान किया गया। लखनपुर के श्री विनय राजवाड़े लकी ड्रॉ के विजेजा रहे।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के., डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएस पैंकरा, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित बीएलओ, नोडल प्राध्यापक, कैंपस एम्बेस्डर, नवीन मतदाता, उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply