अंबिकापुर@प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

Share

गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड में आज

अंबिकापुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। 73 वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी 2022 बुधवार को पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि को पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकी एवं मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया जा रहा है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply